Jodhpur News: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में सुगम आवागमन के लिए शुरू की गई BRTS की सभी 39 बसों के पहिए अब पूर्ण तरीके से थम गए हैं.. जिसका खामियाजा बसों में रियायती दरों पर सफर करने वाले लोगों पर पड़ रहा है. नगर निगम(उत्तर) की ओर से शहर की सड़कों पर संचालित होने वाली करीब 39 बसें अब नगर निगम के झालामंड स्थित गेराज में खड़ी होने पर मजबूर हैं. बसों को संचालित करने वाली एजेंसी ने अपना भुगतान नहीं होने और नगर निगम के गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के रवैया के कारण बसों को बंद कर दिया है.. जिससे शहर में एम्स और अस्पतालों के साथ ही कई शिक्षण संस्थानों तक जाने वाले विद्यार्थी और कामकाजी महिलाओं और यात्रियों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छलक रही हैं. एनडीटीवी की टीम ने नगर निगम की गेराज में जाकर इन बंद पड़ी बसों की स्थिति जानने के साथ ही इनका संचालन करने वाले कार्मिकों से बातचीत की.. इसके साथ ही बीआरटीएस की बसों में यात्रा करने वाले आम यात्रियों ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए नगर निगम से भी पुनः इन बसों को संचालन करने की गुहार लगाई. #jodhpur #latestnews #viralvideo #rajasthan