Bhilwara News: Manikya Lal Verma Government College में BSc के 300 Student कैसे हुए Failed?

  • 5:51
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2025

Bhilwara News: माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के स्टूडेंट इन दिनों तनाव में है। विज्ञान संकाय की बीएससी थर्ड सेमेस्टर के 300 से अधिक बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इन बच्चों को केमिस्ट्री थर्ड सेमेस्टर के पेपर में बैक लगा है। इन फेल छात्रों की अब कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन विश्वविद्यालय कुलपति और एग्जाम कंट्रोलर को पत्र व्यवहार कर रहा है मगर वह भी बेबस नजर आ रहा है। #Bhilwara #latestnews #viralvideo #manikyalalvermagovernmentcollege #rajasthan

संबंधित वीडियो