Jodhpur News: जोधपुर में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी पिछले कुछ महीने से ना पेंशन मिल पाने की वजह से काफी परेशान है और विश्वविद्यालय प्रशासन इसका स्थायी समाधान करने में गंभीर नज़र नहीं आ रहा है । इस वजह से सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर विरोध दर्ज । खर्च करने पहुँच रहे हैं । इनकी ये मांग है कि इस समस्या का कोई स्थायी समाधान किया जाए और उन्हें टाइम से पेंशन भी मिल पाए जिससे की उनके परिवार का खर्च चल सके लंबे वक्त तक विश्वविद्यालय में सेवाएं देने के बावजूद भी इन लोगों को दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।