Jodhpur News: राजस्थान की धार्मिक राजधानी के नाम से मशहूर है जोधपुर यहाँ के भीतरी शहर के परकोट में स्थित है दो सौ पचास साल पुराना एक मंदिर । जिसका नाम है आशिला मंदिर स्थानीय इलाके में पूजनीय लोक देवता बाबा रामदेव जी का ये मंदिर है । ये मंदिर धरातल से दो सौ फीट की ऊँचाई पर स्थित है । यहाँ से सिर्फ एक ही खड़ी चट्टान के ऊपर बना हुआ है । श्रद्धालुओं के लिए पसंदीदा जगहों में से एक आदर्श शिला मंदिर में एडीबी की टीम भी पहुँची है और एक रिपोर्ट तैयार की है ।