Jojari River को लेकर Supreme Court में आज में क्या हुआ? | Rajasthan Top News |Viral Video |Pollution

  • 2:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Supreme Court Hearing On Jojari River: मरूधरा की जीवन रेखा मानी जाने वाली जोजरी नदी जानलेवा बनती जा रहा है. नदी में घुल रही जहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है. जोजरी नदी में प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर पर्यावरणीय संकट का स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने आस-पास की फैक्ट्रियों से निकलने वाले इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीधे नदी में गिराने के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मामले को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजने का आदेश दिया है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये मामला सीजेआई को भेजा जाए, ताकि आगे उचित आदेश दिए जा सकें. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि राजस्थान की मारूधरा जोजरी नदी में टेक्सटाइल और टाइल फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे सैकड़ों गांवों का पानी दूषित हो गया है. मनुष्यों और पशुओं के लिए पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है. नदी में सल्फर, लेड और कैडमियम जैसे जहरीले रसायन घुल चुके हैं, जो सीवेज के साथ मिलकर इसे पूरी तरह विषाक्त बना रहे हैं #supremecourtofindia #jojaririver #pollution #rajasthannews #latestnews #breakingnews

संबंधित वीडियो