राजस्थान की जोजरी नदी में औद्योगिक अपशिष्ट छोड़े जाने के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आसपास की फैक्ट्रियों से निकलने वाला इंडस्ट्रियल वेस्ट सीधे नदी में गिराया जा रहा है। नतीजा, सैकड़ों गांवों का पानी दूषित हो गया है और लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है। बता दें कि जोजरी नदी में प्रदूषण और जहरीले पानी के मामले को लेकर कई दिनों से हंगामा मचा हुआ है।