Kalibai Bhil Scooty Scheme: कबाड़ बनी छात्राओं को दी जाने वाली हजारों स्कूटियां | Latest News

  • 2:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

Kalibai Bhil Scooty Scheme: राजस्थान में पहले की अशोक गहलोत सरकार ने बेटी प्रोत्साहन योजना शुरू की थी. इसके तहत होनहार छात्राओं को स्कूटी दी जानी थी. उस वक्त सैकड़ों छात्राओं को स्कूटी दी भी गई. लेकिन, चुनाव आने और सरकार बदलने के दौरान और उसके बाद इन गतिविधियों पर ब्रेक लग गई. बांसवाड़ा जिले के पीजी कॉलेज में करोड़ों रुपये की ऐसी ही सैकड़ों स्कूटी पिछले लगभग दो साल से खुले मैदान में पड़ी हैं. सरकार और अफसर की लापरवाही की वजह से बच्चियों को दी जाने वाली ये स्कूटी झाड़ियों के बीच कबाड़ होने लगी हैं.

संबंधित वीडियो