Karauli News: सहन की बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाया था । करीब डेढ़ दशक से पहले राज्य सरकार ने करौली डिपो का उद्घाटन किया था लेकिन करौली डिपो का स्वतंत्र संचालन अब तक नहीं हो पाया है । ये डिपो हिंडोन डिपो के अंदर काम करता है । आखिर करौली डिपो को बारह साल बाद भी क्यों नहीं मिला है स्वतंत्र संचालन इसको लेकर एक रिपोर्ट सहयोगी सागर शर्मा की ये आप देखिए । प्रदेश के करौली जिला मुख्यालय पर आमजन को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ दशक पहले राज्य सरकार ने रोडवेज डिपो की सौगात तो दे दी थी लेकिन इसका स्वतंत्र संचालन आज तक शुरू नहीं हो पाया है ।