करौली (Karauli) में जिला मुख्यालय पर मेला दरवाजे बाहर मेला मैदान पर चल रहे शिवरात्रि पशु मेले में अब तक 400 से अधिक पशुओं की आवक हुई है. जो पिछले साल से अधिक है. इनमें सर्वाधिक उष्ट्र वंश शामिल है. पशु मेला अधिकारी डॉ. गंगा सहाय मीणा ने बताया कि 12 फरवरी से श्रीशिवरात्रि पशु मेला चल रहा है. मेले में शनिवार तक 339 पशुओं की आवक हुई है. जबकि रविवार को अधिक ऊंट की आवक हुई है. जिनकी पशुपालक खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. गौरतलब है कि करौली का शिवरात्रि पशु मेला रियासतकालीन है, जिसमें पूर्व में बड़ी संख्या में पशुओं की आवक होती थी, लेकिन अब इसमें कमी आई है. पहले हजारों की संख्या में मेले में गोवंश आता रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से मेले में यह संख्या नगण्य हो गई. #KarauliPashuMela #ShivratriAnimalFair #RajasthanAnimalFair #CamelFair #CattleFair #PashuMela #AnimalTrading #LivestockFair #RuralFair #TraditionalFair