यह पर्व सिर्फ चाँद के इंतजार का नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है। देशभर में सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखा है। चूरू, अजमेर और सवाई माधोपुर से हमारे सहयोगी गजेंद्र सिंह, पवन अटारिया और बजरंग दिखा रहे हैं महिलाओं का अद्भुत उत्साह, सामूहिक पूजा, मेहंदी और चौथ माता के दर्शन। जानिए इस पावन पर्व का महत्व और महसूस करें हर सुहागिन के दिल की धड़कन।