Bhilwara News: Banas River में Mafia Raj, Farmer परेशान | Rajasthan Top News | Latest News

  • 5:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2025

 Bhilwara News: बात भीलवाड़ा की बनास नदी की जो कभी किसानों की जान थी अब उनके लिए वो दर्द बन चुकी है । बजरी माफिया ने नदी की रेत तो निकाली ही अब किसानों की जमीन और भोजन भी खीच लिया है । अवैध खनन से नदी की धारा बदल गई खेत सुख गए और धरती हो गई छलनी हमारे संवाददाता नवीन जोशी की एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं । बनास नदी में जेसीबी गाड़ियाँ धड़ल्ले से चल रही है । दिन हो या रात बजरी माफिया बिना डर के नदी की रेत उलझ रहे हैं । लेकिन इसका खामियाजा भुगत रहे हैं गाँव के किसान जिनके खेत अब सूखने लगे है ।

संबंधित वीडियो