Kinner Murder Case: राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कोटपूतली जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र के मोल्डिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मधु किन्नर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मधु किन्नर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थीं। पुलिस ने टीम गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।