राजस्थान के आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और सरकारी राहत कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने झालावाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा से भी मुलाकात की, जिससे सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। देखिए एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने क्या कहा।