Rajasthan News: राजस्थान में बीते कुछ समय से बीच-बीच में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा होती रहती है. कभी सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरे ने तो कभी प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बयानबाजी ने मंत्रिमंडल में बदलाव को हवा दी. अब अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर राजनीतिक हलचल के बीच कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के एक बयान ने हल्की ठंडक में राजस्थान के सियासी पारे को बढ़ाने का काम किया है. किरोड़ी ने साफ कहा है कि उन्हें मंत्री पद पर बने रहने की कोई लालसा नहीं है और मुख्यमंत्री व पार्टी आलाकमान जो निर्णय लें वो मंज़ूर होगा. #RajasthanCabinetReshuffle #KirodiLalMeena #BhajanlalSharma #RajasthanPolitics #CabinetExpansion #AntaByElection #BJP #PoliticalStatement #TopNews #HindiNews