Rajasthan Blind Husband Wife: आंखों के बिना जिंदगी कितनी अंधेरी हो सकती है, इसका अहसास वे ही कर सकते हैं, जिन्होंने इस अंधकार को करीब से जिया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी कमियों को अपनी ताकत बना लेते हैं और दूसरों के लिए मिसाल कायम कर देते हैं. कोटा के मंडाना के पास राणक्या खेड़ी गांव में रहने वाले नेत्रहीन दंपति चतुर्भुज और मनभर बाई की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. #rajasthan #rajasthanblindhusbandwife #kota #viralvideo #kotablindcouple