Rajasthan News: कोटा पुलिस ने बुधवार सुबह कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए होली की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक, कोचिंग एरिया में होली खेलने पर पाबंदी लगाई गई है. हॉस्टल-पीजी संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्टूडेंट सड़कों पर न निकले. इतना ही नहीं, होली वाले दिन हॉस्टल, पीजी, मैस, रेस्टोरेंट्स में किसी भी प्रकार का डीजे बजाने पर भी रोक होगी. कोटा पुलिस ने यह फैसला चैंपियन्स ट्रॉफी जश्न के दौरान हुए स्टूडेंट्स के हुड़दंग को देखते हुए लिया है. #KotaPoliceHoliGuidelines #Holi2025 #KotaCoachingStudentsHoli #KotaPolice #Rajasthan