Rajasthan News: राजस्थान के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में दो दिनों से दहशत फैला रही बाघिन कनकटी को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. इस बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके वापस 82 वर्ग किलोमीटर के एंक्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया. आसपास के गांवों में लोग डर के मारे सहमे हुए थे क्योंकि इस बाघिन का पुराना रिकॉर्ड रणथंभौर टाइगर रिजर्व से जुड़ा था जहां मानव-वन्यजीव टकराव की घटनाएं हो चुकी हैं. अब सब कुछ सामान्य हो रहा है और टीम लगातार नजर रखेगी. #rajasthan #tigresskanakati #tigresskanakatiupdates #mukundarahillstigerreserve