Kota News: भजनलाल सरकार में कोटा जिले में बुलडोजर एक्शन रविवार को लिया गया है. इसमें बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका के कार्मिकों की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के एक मकानों को ध्वस्त किया गया है. इसके अलावा नजदीक में ही स्थित 3.5 बीघा जमीन पर सभी अतिक्रमण हटाए गए. सुबह जल्दी ही इस कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी पहुंच गए थे. इस कार्रवाई में दो जगह पर अतिक्रमण हटाया गया.