Kota News: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से सड़क पर आई बघिन कनकटी के आने के बाद से दरा सहित आसपास के गांव में अलर्ट जारी है, वही रिजर्व क्षेत्र से गुजरने वाली दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को भी सुरक्षा के लिए आज से रेलवे ने सतर्कता आदेश जारी कर इस ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों की स्पीड को 30 पर निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं उसी के मुताबिक रिजर्व क्षेत्र से गुजर रही रेलवे लाइन से पैसेंजर और मालगाड़ियां सतर्कता निर्देश की पालना करते हुए गुजर रही है। एनडीटीवी को सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि बाकी ने रात को रेलवे ट्रैक पर भी दस्तक दी थी जिसके बाद रेलवे ने सुरक्षा के लिए आज से यह आदेश जारी किया है। दारा स्टेशन से लेकर कमलापुर स्टेशन के बीच मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का क्षेत्र आता है ऐसे में इस्मार्ट से हर रोज गुजरने वाली 100 से अधिक ट्रेनों की गति सीमा को 30 की स्पीड पर निर्धारित किया गया है। कैसे सड़क से रेल मार्ग तक बाघिन ने कर दिया प्रभावित जायजा लिया हमारे संवाददाता ने । #tigresskanakti #viralvideo #rajasthan #latestnews