Kota News: चालान काटने से गुस्साए ट्रेलर चालक ने RTO Inspector Naresh Meena को कुचला | Latest News

Kota RTO Inspector Crushed: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने RTO इंस्पेक्टर नरेश मीणा को कुचल दिया. इस हादसे में नरेश मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में विभाग की बोलेरो गाड़ी का चालक देवेंद्र भी घायल हुआ है. #rajasthan #Kota #Kotartoinspectorcrushed #crimemews

संबंधित वीडियो