TV Actor Veer Sharma Last Rites: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे कोटा शहर को गहरे शोक में डुबो दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को जैसे ही दोनों भाइयों शौर्य और वीर के शव घर पहुंचे तो वहां मातम पसर गया। मां रीता शर्मा के विलाप और पिता जितेंद्र शर्मा के टूटे हुए शब्दों ने हर आंख को नम कर दिया। #KotaFire #ApartmentFire #Tragedy #DeepshreeApartment #KotaNews #FireAccident #ChildDeaths #TransportNagar #AnantpuraThana #Heartbreaking