कोटा (Kota) के बधाना नहर में दो युवकों, मनोज (Manoj) और सत्येन्द्र (Satyendra) के शव मिले हैं, जिनकी पहचान भिंड-मुरैना (मध्य प्रदेश) (Bhind-Morena (Madhya Pradesh) के रहने वाले के रूप में हुई है. दोनों रेलवे कार्मिकों के लिए खाना बनाने वाली फर्म में काम करते थे. पुलिस के अनुसार, ये दोनों नहर के पास शराब पी रहे थे और नशे की हालत में गिरकर अपनी जान गंवा बैठे. शवों के पास शराब की बोतल भी मिली है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी.