Kota Religious Conversion: सत्संग के नाम पर हिंदुओं का धर्मांतरण? Bajarang Dal का चर्च पर आरोप!

  • 6:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2025

Kota Religious Conversion: राजस्थान के कोटा ज़िले में पिछले दिनों एक चर्च में धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा था. बजरंग दल और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायत की थी कि कोटा में बोरखेड़ा स्थित बीरशेबा चर्च में हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया गया. उन्होंने दावा किया था कि 4 से 6 नवंबर के बीच वहां आत्मिक सत्संग के नाम पर लोगों के धर्म परिवर्तित करवाए गए. कहा गया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से पादरियों को बुलाया गया और हिंदू धर्म विरोधी बातें की गईं. हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी शिकायत पर अब बोरखेड़ा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, चर्च ने धर्मपरिवर्तन के आरोप को निराधार बताया है. #breakingnews #religiousconversion #kotanews #rajasthannews #church #kota #latestnews #bajrangdal #breakingnews #ndtvrajasthan #viralvideo #latestnews #hindinews

संबंधित वीडियो