Kota Student Suicide: कोटा में सुसाइड करने जा रहे छात्र की पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई जान

  • 7:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2024

कोटा (Kota) में मेडिकल (Medical) और इंजीनियरिंग (Engineering) की तैयारी करने आने वाले विद्यार्थियों में सुसाइड (Suicide) की टेंडेंसी देखी जाती है. इसी को लेकर यहां पर कई तरह के प्रोग्राम जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे हैं और इन छात्रों के अवसाद में जाने से रोकने के लिए भी पुलिस और प्रशासन प्रयासरत है. इसी बीच शनिवार को कोटा पुलिस को यूपी पुलिस से इनपुट मिला कि एक बच्चा सुसाइड कर सकता है, ऐसे समय में उसकी तलाश में पुलिस के 250 से ज्यादा अधिकारी और जवान जुट गए और उस छात्र को 3 घंटे के अंदर ढूंढ़ लिया. बाद में छात्र की काउंसलिंग करवाई गई, अगर पुलिस थोड़ी देर कर देती तो, बच्चा अवसाद के चलते सुसाइड कर सकता था.

संबंधित वीडियो