Kota Suicide Case: Kota सुसाइड मामले में Court के आदेश पर Police Action! महावीर क्षेत्र में PG में नहीं मिला Anti Hanging Device

  • 9:36
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024

Kota Student Suicide Update: जिला प्रशासन द्वारा निर्देश का पालन करते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है, शहर के महावीर नगर (Mahavir Nagar, Kota) तृतीय क्षेत्र में किराए पर रह रहे कोचिंग छात्र की आत्महत्या के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर हॉस्टल/पीजी का निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान पंखे पर एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगे होने और अन्य अनियमितताओं को देखते हुए मकान के चार कमरों को सीज कर दिया गया है. 

संबंधित वीडियो