Kota Suicides: राजस्थान के कोटा में दिन ब दिन आत्महत्या करने वालों की तदाद बढ़ती जा रही है। इस बीच कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां नयापुरा इलाके में एक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। #kota #suicides #kotasuicides #rajasthan #latestnews