Kota News: कोटा के बोरखेड़ा इलाके के सोशल मीडिया ग्रुप पर कमेंट करने के विवाद में दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के युवकों ने बीच सड़क पर एक- दूसरे पर लाठी, सरिए और चाकू से हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष के तीन तो दूसरे पक्ष के दो युवक घायल हो गए. मामला बजरंग नगर के अटवाल नगर गुरुद्वारा के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर ग्रुप पर कमेंट करने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई। एक युवक ने दूसरे युवक को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद एक पक्ष के 5-6 युवक अटवाल नगर पहुंच गए। वहां दूसरे पक्ष के 5-6 युवक भी आ गए। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब पांच युवक घायल हो गए.