Kotputli Holika Fire: कोटपूतली के प्रागपुरा में होलिका दहन के शुभ मुहूर्त से पहले ही होलिका में आग लग गई. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब 40 मिनट लग गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. #holikadahan #holikafire #holikadahanmuhurat #holi2025 #holicelebration #kotputlinews #rajasthannews #fire