Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसा कार और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. हादसा जिले के NH 48 के पास हुआ. जिसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.