Kuchaman Hospital Case:Operation के बाद पेट में ही छोड़ दिया टॉवल, कौन जिम्मेदार?

  • 29:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Kuchaman Hospital Case: राजस्थान के कुचामन में एक सरकारी हॉस्पिटल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने टॉवल को पेट के अंदर ही छोड़ दिया और टांके भी लगा दिया। 3 महीने तक महिला के पेट में दर्द होता रहा और वह पेन किलर गोलियां खाती रही। जब दर्द हद से बढ़ गया तो परिजनों ने महिला को एम्स में दिखाया। एम्स ने जब पेट के अंदर से इस टॉवल को निकाला तो सब दंग रह गए।

संबंधित वीडियो