Rajasthan Politics: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर ठेकेदारों को परेशान किया गया तो वह जीभ कटवा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह लुटेरों की दादागिरी नहीं चलने देंगे और ऐसे लोगों का इलाज करेंगे। मीणा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने भतीजे से कह रखा है कि वह किसी से एक पैसा न ले और न ही किसी को पैसा दे। उन्होंने महुआ में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की बात कही। यह बयान उन्होंने बालाहेड़ी में सीएचसी के भूमि पूजन कार्यक्रम में दिया।