Bhilwara Tension: भीलवाड़ा के जहाजपुर शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। 14 सितंबर 2024 को जामा मस्जिद रोड पर हुए पथराव के बाद से शहर में तनाव है। शुक्रवार शाम को एक कार और सब्जी के ठेले की टक्कर के बाद विवाद हुआ, जिसमें कार सवार युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई। युवक की मौत के बाद शहर में बवाल हुआ, जो करीब 22 घंटे तक चला। प्रशासन और पीड़ित परिवार के बीच आर्थिक मदद और नौकरी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। शहर के बाजार अब खुल गए हैं, लेकिन तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। मोहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकाला गया।