Mehandipur Balaji: दौसा (Dausa) जिले के मेहंदीपुर बालाजी में रविवार सुबह एक विवाहिता गंदे पानी के तालाब में अचानक कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर करौली टोडाभीम थाना इलाके की बालाजी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. नाले में रस्सी डालकर विवाहिता को बाहर निकालने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को दलदल से बाहर निकाला गया. मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) में धर्मशाला, विश्राम गृहों और होटलों का वेस्ट पानी सीवर लाइन से इसी नाले में जाता है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी के ऊपर प्रेत का साया है. उसे दूर कराने के लिए यहां आया था. #MehandipurBalaji #DausaNews #WomanRescued #PollutedWater #SpiritPossession #LocalIncident #PoliceRescue