Alwar News: अलवर शहर में जेल का चौराहे स्थित कर्बला मैदान के पास मोहर्रम जुलूस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना उस समय की है जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी प्रदीप कुमार अपने निजी वाहन से मौके से गुजर रहा था. इस दौरान जुलूस में मौजूद युवाओं ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर कॉन्स्टेबल को गाड़ी से निकालकर उसके साथ मारपीट की.