Lakhi Mela: Khatu Shyam में प्रसिद्ध Lakhi Mela में भक्तों का हुजूम, बाबा के जयकारे से गूंजा दरबार

  • 9:03
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2025

Lakhi Mela 2025: सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी धाम में आयोजित वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज दूसरा दिन है. बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अखंड सैलाब उमड़ पड़ा है. हर ओर भक्तों की टोलियां रंग-बिरंगे निशान लिए जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रही हैं. "जय श्री श्याम", "शीश के दानी की जय", "लखदातार की जय" जैसे गगनभेदी उद्घोषों से खाटू नगरी गूंज उठी है. #khatushyam #lakhimela #rajasthannews #breakingnews #rajasthanhindinews #khatushayamkebhajan #ringas

संबंधित वीडियो