Lawrence Bishnoi Gang News: राजस्थान के गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है और लोगों में डर का माहौल है. मामला पुरानी आबादी थाने से सटे इलाके का है. जहां एक महिला से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. बताया जा रहा है कि फिरौती के लिए कॉल विदेशी नंबर से आई थी. और फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.