Leopard Attack: ब्यावर में मां के साथ खेत जा रही बच्ची पर leopard ने किया हमला

  • 1:56
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आए दिन तेंदुए हमले की घटना सामने आती रहती है. पिछले साल उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को ब्यावर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र में सूरजपुरा सोनियाना गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बेटी की जान को खतरे में देखते हुए मां ने साहस का परिचय देते हुए डंडे से वार करके तेंदुए को भगा दिया है. बच्ची को जख्मी हालत में इलाज के लिए राजकीय अस्पताल जवाजा ले जाया गया है.  

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST