Leopard Attack: Balotra की HRRL रिफाइनरी में तेंदुए के हमले से मजदूर घायल, दहशत में आए लोग

  • 1:23
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Rajasthan News: बालोतरा की एचआरआरएल रिफाइनरी में तेंदुए के दिखने के बाद दहशत का माहौल है. मंगलवार को दोपहर को रिफाइनरी निर्माण साईट पर L रैक के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इस बीच अचानक से तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला भी बोल दिया. गनीमत रही कि मजदूर हेलमेट व सेफ्टी ड्रेस के साथ था, जिससे वह मामूली रूप से घायल हुआ. साथी मजदूरों के चिल्लाने व शोर मचाने पर तेंदुआ वापस पाइप लाइनों के रैक में छिप गया. रिफाइनरी में तेंदुए की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस भी मौके पर पहुची और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.  

संबंधित वीडियो