Lok Sabha Election 2024: अरविंद डामोर के निष्कासन के बाद बोले BAP प्रवक्ता जीतेंद्र मीणा

  • 1:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2024

राजस्थान (Rajasthan) की डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट (Dungarpur- Banswara Lok Sabha Seat) पर सियासत ने नाटकीय रूप ले लिया है। कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से अपने उम्मीदवार अरविंद डामोर (Arvind Damor) को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया हैइस घटनाक्रम के बाद अब बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस भले ही अपने उम्मीदवार का प्रचार न करे, लेकिन उसका प्रत्याशी मैदान में रहेगा। इस वजह से इस सीट पर भाजपा के महेंद्र जीत सिंह मालवीया, (Mahendrajeet Malviya) बीएपी (BAP) के राजकुमार रोत और कांग्रेस के अरविंद डामोर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

संबंधित वीडियो