Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति की यहां की राजनीति का केंद्र जयपुर (Jaipur) शहर है. लोकसभा चुनाव के लिए समीकरण, चुनावी योजनाएं यहीं से बनती हैं. इसका असर सिर्फ जयपुर तक ही नहीं रहता बल्कि पूरे प्रदेश की सियासत यहां बनी रणनीतियों से प्रभावित होती है. आपको बता दें कि जयपुर से बीजेपी (BJP) ने मंजू शर्मा (Manju Sharma) को उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) पर दांव खेला है. तो इस बार चुनाव को लेकर क्या है? जनता का मूड और किस आधार पर होगा प्रत्याशियों का चुनाव यही जानने की कोशिश की हमारे NDTV राजस्थान की टीम ने जयपुर शहर लोकसभा सीट और अन्य लोकसभा सीटों से आए मतदाताओं से बात की क्या कहना है लोगों का जानने के लिए देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.