Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है झालावाड़ की जनता का मूड ?

  • 20:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2024
Lok Sabha Election 2024: झालावाड़-बारां (Jhalawar-Baran) संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांचवीं बार दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने 15 साल बाद फिर से उर्मिला जैन भाया (Urmila Jain Bhaya) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बीजेपी यहां इस बार 5 लाख से अधिक वोटों से जीत का दावा कर रही है. क्योंकि सांसद दुष्यंत सिंह लगातार यहां से चार बार जीते हैं तो वहीं कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी उर्मिला जैन भी अपनी जीत का पूरा दावा कर रही हैं.उर्मिला झालावाड़ और बारां के लोगों से अपने पारिवारिक रिश्ते बताती हैं और उनका कहना है कि लोग स्थानीय मुद्दों पर वोट करेंगे. NDTV राजस्थान की टीम ने झालावाड़ के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे बात की और ग्राउंड लेवल पर क्या हैं, समस्याएं ये जानने की कोशिश की यहां बातचीत में कई तरह की बातें निकलकर सामने आई क्या कुछ कहा लोगों ने जानने के लिए देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो