Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में राजस्थान (Rajasthan) की 13 सीटों पर मुकाबला है. 26 अप्रैल को मतदान (Voting) होना है. जोधपुर (jodhpur) और कोटा-बूंदी (Kota-Bundi) लोकसभा सीटें हाई प्रोफाइल और हॉट सीटें बनी हुई हैं. क्योंकि यहां दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं और चुनावी मुकाबला भी घमासान वाला है.जोधपुर में बीजेपी (bjp) उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) हैं. कांग्रेस ने जोधपुर से इस बार करण सिंह उजियारड़ा (Karan Singh Ujiyarda) को मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी हॉट सीट कोटा-बूंदी है. क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) को यहां से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. ओम बिड़ला ने पिछले दो चुनाव- 2014 और 2019 में अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज की थी. लेकिन अबकी बार कांग्रेस ने बीजेपी से आए प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) को उम्मीदवार बनाया है.