क्या विधायकी छोड़कर सचिन पायलट (Sachin Pilot) लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ेंगे. पायलट ही नहीं कांग्रेस (Congress) के कई दिग्गज नेताओं के लोकसभा चुनाव में लड़ने या नहीं लड़ने को लेकर पसोपेश की स्थिति जारी है. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली (Delhi) में हुई कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक में पायलट, डॉ सीपी जोशी (C. P. Joshi), गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot), शांति धारीवाल (Shanti Dhaliwal), अशोक चांदना (Ashok Chandan), प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) समेत आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के नामों के पैनल तैयार किए गए. टोंक (Tonk) ,सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) लोकसभा सीट से पैनल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम शामिल हैं. सूत्र बताते हैं कि पायलट ने कांग्रेस हाईकमान और हाईकमान ने पायलट पर चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने को लेकर फैसला छोड़ा है. पायलट खुद चुनाव लड़ेंगे या किसी नाम का प्रस्ताव रखेंगे, यह देखने वाली बात रहेगी. इसी पर देखिए NDTV का ये खास शो 'आज का मुद्दा'.