Kota Religious Conversion: धर्मांतरण कानून को लेकर दिलावर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी और कहा कि राज्य ने देश का सबसे सशक्त कानून लागू किया है. विधानसभा में पारित इस बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. दिलावर ने बताया, "यदि कोई व्यक्ति धर्मांतरण गतिविधि में शामिल पाया जाता है और आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसे आजीवन कारावास और 50 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है. #breakingnews #religiousconversion #kotanews #rajasthannews #church #kota #latestnews #bajrangdal #breakingnews #ndtvrajasthan #viralvideo #latestnews #hindinews #madandilawar