Operation Sindoor: राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा इसकी चर्चा जोर शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप इसी सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है. इसके तहत बच्चों को भारतीय सैन्य शक्ति के अदम्य साहस से युवा पीढ़ी को परिचित कराया जाएगा. वहीं इस बारे में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें उन्होंने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है.