अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे. गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल होंगे. यह महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने की अदाणी समूह की पहल है.