Pokaran Firing Range में बड़ा हादसा, मोर्टार बम फटने से तीन जवान घायल

  • 2:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2024

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में स्थिति पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokaran Firing Range) में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है युद्धाभ्यास के दौरान एक मोर्टार बम अचानक फट गया, जिसकी वजह से BSF के तीन जवान घायल हो गए. इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया और तुरंत सभी घायलों को पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST