पायलट को बनाओ राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष", राहुल किसने कही ये बात?

  • 1:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

Congress leader Rahul Gandhi in Ranthambore: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रणथंभौर में निजी यात्रा पर हैं. आज (13 अप्रैल) सुबह उन्होंने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया और बाघिन रिद्धि व उसके शावकों को देखा. सफारी से पहले गणेश धाम पर पार्टी के कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा से मुलाकात भी की. राहुल ने संगठन को मजबूत करने और मंडल, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को सक्रिय करने की बात कही. इस दौरान राहुल गांधी से कार्यकर्ता ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत भी कर दी. इस पर राहुल गांधी ने संगठन में सुधार का आश्वासन दिया. छुट्टन लाल मीणा की मानें तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश संगठन में पसंद के बारे में राय भी पूछी, जिसके जवाब में उन्होंने पायलट को पसंद बताया. #RahulGandhiInRanthambore #TigerSafari #WildlifeEnthusiast #CongressLeader #RanthamboreNationalPark #SawaiMadhopur #WildlifeConservation #RajasthanTourism #TigressRiddhi #GaneshDham #PartyWorkersMeeting #SachinPilot #CongressParty #LeadershipChange #OrganizationalStrengthening

संबंधित वीडियो