Rajasthan: किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब राजस्थान में मनरेगा के तहत फिर से किसानों के खेतों में पानी के टांके (वॉटर स्टोरेज टैंक) बनाए जा सकेंगे. करीब एक हफ्ते पहले केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में इस पर रोक लगा दी गई थी लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद रोक हटा दी गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब पहले की तरह किसानों के खेतों में टांके बनाने की अनुमति दी गई है और इसके लिए जल्द ही फंड भी जारी किया जाएगा.