Heat Wave: रेगिस्तान में गर्मी के मौसम में पानी की कमी की वजह से वन्यजीव इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में वाइल्ड एनिमल्स (Wild Animals) की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ग्रीन मैन (Green Man) के नाम से मशहूर नरपत सिंह राजपुरोहित (Narpat Singh Rajpurohit) ने देगराय ओरण (Degraay Oran) में एक छोटा सा तालाब बनवाया है ताकि इन बेजुबानों को परेशानी ना हो. आपको बता दें कि नरपत सिंह राजपुरोहित पर्यावरण के क्षेत्र में चार बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. और इस तालाब का निर्माण भी उन्होंने इसलिए करवाया है ताकि ओरण के अंदर वन्यजीवों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके.